-
Advertisement
स्वर्ण जयंती फैशन-शोः पीपल जातर में पहली बार बाजार में उतारी जाएगी कुल्लवी साड़ी
कुल्लू। अगले माह यानी अप्रैल में आयोजित की जाने वाली पीपल जातर ( Peepal Jatar) की एक संध्या पूरी तरह से स्वर्ण जयंती फैशन-शो ( Swarnim Jaynti Fashion Show) के लिये समर्पित होगी। फैशन-शो में मॉडल कुल्लवी साड़ी ( Kullavi saree) में नजर आएंगी और इस ऊनी साड़ी में पूरी तरह से कुल्लवी कढ़ाई देखने को मिलेगी। यह पहली बार होगा जब कुल्लवी साड़ी बाजार में उतारी जाएगी। फैशन-शो ( fashion show) में जिला के पारम्परिक परिधान व आभूषणों के साथ आधुनिक फैशन का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी पुराने पहरावे व गहने-जेवरात के बारे में जान सके। जिला तब और अब थीम पर आधारित फैशन संध्या निश्चित तौर पर दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ( DC Dr. Richa Verma)ने फैशन शो के सफल आयोजन का जिम्मा सहायक आयुक्त एस.पी. जसवाल को सौंपा है। इसी आयोजन को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया। जसवाल ने कहा कि फैशन शो में 50-60 साल पहले उपयोग में लाए जाने वाले परिधानों व आभूषणों का प्रदर्शन करने के लिए जिला के सुदूर गांवों से सम्पर्क किया जा रहा है, जिनमें मलाणा की पुरातन संस्कृति को विशेष तौर पर दर्शाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समिति में खण्ड विकास अधिकारियों, गैर सरकारी सदस्यों व अन्य हितधारकों को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में हिमाचल को राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड, पांच जिलों को भी पदक
जसवाल ने कहा कि स्वर्णिम फैशन शो को एक मैगा इंवेट बनाने के लिये समिति के समस्त सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सभी सदस्य अभी से तैयारियों में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि फैशन-शो का उद्देश्य जिला के समृद्ध परिधानों की मशहूरी करना है ताकि यहां के बुनकरों खास तौर पर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मांग और बिक्री बढ़े। उन्होंने कहा कि फैशन-शो में मॉडल कुल्लवी साड़ी में नजर आएंगी और इस ऊनी साड़ी में पूरी तरह से कुल्लवी कढ़ाई देखने को मिलेगी। यह पहली बार होगा जब कुल्लवी साड़ी बाजार में उतारी जाएगी। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे अंगमो, डिग्री कॉलेज कुल्लू की उप-प्राचार्या बृजबाला व दीपक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।