-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/modi-2-3.jpg)
PM Narendra Modi के प्रस्थान तक कुल्लू जिला के अधिकारियों-कर्मियों के पैरों में बेड़ियां
कुल्लू । अटल टनल रोहतांग को राष्ट्र को समर्पित करने पीएम नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन अक्तूबर को हिमाचल आ रहे हैं। इस दौरान कई विशिष्ट तथा अति विशिष्ट मेहमान भी उपस्थित रहेंगे। इसके चलते ही कुल्लू जिला प्रशासन (Kullu District Administration) ने एक आदेश जारी किया है,जिसमें कहा गया है कि तीन अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के उदघाटन समारोह के पूर्ण होने तक जिला का कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर नहीं रहेगा और ना ही स्टेशन छोड़ेगा। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि आदेशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: PM Modi के स्वागत में होगा Social Distancing का पालन, Live Telecast देखेंगे प्रदेशवासी
जाहिर है सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे। प्रदेश सरकार पीएम के आगमन की जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस आयोजन को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर वीडियो स्क्रीनें लगाई जाएंगी, जहां से लोग सजीव कार्यक्रम देख सकेंगे।