-
Advertisement
विश्व स्काउट जंबूरी में भाग लेंगी कुल्लू की अंकिता
कुल्लू। जिले के मोहल की रहने वाली स्नोलैंड स्काउट्स ग्रुप की रेंजर अंकिता ठाकुर का चयन विश्व स्काउट जंबूरी के लिए हुआ है। दक्षिण कोरिया में 1 से 12 अगस्त तक होने जा रही विश्व स्काउट जंबूरी में अंकिता ठाकुर का सिलेक्शन एक अंतरराष्ट्रीय स्टाफ मेंबर के रूप में हुआ है।
55 हजार स्काउट्स भाग लेंगे
यह कैंप स्काउटिंग का विश्व स्तर के मुख्य कैंपों में से एक है। जो हर तीन वर्ष पूरे होने के बाद होता है और इस बार यह कैंप 1 अगस्त से 12 अगस्त तक साउथ कोरिया में होने जा रहा है। कैंप में सारे विश्व भर के 160 से अधिक देशों से लगभग 55,000 स्काउट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। अंकिता का स्काउटिंग में पांच साल का अनुभव है और वर्तमान में स्नो लैंड स्काउट्स इवन गाइड्स ओपन ग्रुप की सदस्य हैं। वहीं, इस कैंप के लिए चयनित रेंजर अंकिता ने बताया कि वह इस कैंप में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं, इस कैंप में स्काउट एंड गाइड के विभिन्न विषयों के बारे में भी उन्हें जानकारी हासिल होगी। ऐसे में इस कैंप में उनका चयन होने से वे काफी खुश हैं।
यह भी पढ़े:ओलिपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा अब करेंगे इस लग्जरी एसयूवी की सवारी, कीमत है इतनी