-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू में चरस तस्करी, 9.99 किलो चरस के साथ पकड़े दो
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में इस समय कोविड कर्फ्यू ( Covid Curfew) लगाया गया है। चिंता की बात है कि इस दौरान भी नशे के सामान की तस्करी हो रही है। चिट्टा लेकर कुल्लू पहुंची केन्या की महिला को गिरफ्तार करने के बाद कुल्लू पुलिस ( kullu Police) को चरस तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने 9 किलो 99 ग्राम चरस (Charas) के साथ वाहन चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अस्पतालों में कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार करेंगे नगर निगम के कर्मी
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ( SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम जब पेट्रोलिंग पर शांगना ब्रिज के पास थी तो, इस दौरान एम मारूति वैन आई। टीम ने जब शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली तो वाहन से 9 किलो 99 ग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ पुलिस ने वाहन के 49 वर्षीय चालक धर्म सिंह निवासी डुंखरा डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू और उसके साथी 59 वर्षीय शेर सिंह उर्फ शेर बहादुर निवासी डुंखरा डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों व्यक्ति चरस को कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।