-
Advertisement
एक ही रात में Kullu Police ने पकड़ी 127 किलो चरस व 295 किलोग्राम गांजा
कुल्लू। हिमाचल में एक ही रात में नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने जिला के तीन अलग-अलग स्थानों से नशे का जखीरा पकड़ा है। नशा माफिया के खिलाफ कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने शिकंजा कसते हुए पिछले 24 घंटों में 4 मामलों में 127 किलो चरस व 295 ग्राम गांजा (Ganja) बरामद किया है। साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें एक व्यक्ति से हथियार भी बरामद किए गए हैं। नशे के इस सामान की कुल कीमत चार करोड़ रुपए बताई जा रहा है। कुल मिलाकर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 127 किलो चरस व 295 किलो गांजा बरामद कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें: First Hand: लोहड़ी की रात Himachal में हुआ कुछ ऐसा, Police ने किया पूरा गांव सील
इनमें तीन मामले बंजार के श्रीकोट पंचायत व और एक आनी का है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस के एसआईयू और बंजार थाना की 27 सदस्य टीम ने बीती रात बंजार थाना के श्रीकोट पंचायत के क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर रेड की, इस क्षेत्र में माफिया काफी समय से सक्रिय था। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माफिया बड़ी खेप को सप्लाई करने वाले है। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने चरस माफिया को दबोचा। इन में 2 व्यक्तियों से 111 किलो चरस (Charas) बरामद की । इसके बाद टीम ने श्रीकोट पंचायत के शाजाहू गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के घर पर तलाशी की, जिसमें 1 व्यक्ति के कब्जे से 11 किलो, 588 ग्राम चरस बरामद की गई।
इस चरस तस्कर के पास 2 बिना लाइसेंस की बदूकें भी बरामद की गई। इस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और आर्म्स एक्ट धारा 25 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में 295 किलो गांजा बरामद किया है। एसपी ने कहा कि पकड़े गए सभी मादक पदार्थों की कीमत करीब 4 करोड़ रूपये है। पुलिस ने श्रीकोट पंचायत में 3 मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मामला आनी है। उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस ने पिछले डेढ़ वर्ष में 412 किलो चरस बरामद की है और नशा तस्करी के 13 मामलों में 19 व्यक्तियों की 3 करोड़ रूपये की अवैध संपति जब्त की है।