-
Advertisement
खनियारा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस
जिला कांगड़ा के खनियारा (Khaniyara) की ठेहड़ कूहल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है। हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
कूहल में तैरते हुए देखा शव
जानकारी के अनुसार, ठेहड़ में अपने घराट का पानी छोड़ने गए कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने मंगलवार सुबह कूहल (Kuhal) में शव तैरते हुए देखा। पानी ज्यादा होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। ईश्वर ठाकुर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और स्थानीय लोगों को भी इस बारे में बताया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कूहल का पानी कम करवाया और शव को कब्जे में लिया।
यह भी पढ़े:पंडोह डैम में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शिनाख्त के लिए रखा
बेटे ने बताया – मेहनत-मजदूरी करते थे पिता
मृतक की पहचान, ठेहड़ बलड़ी निवासी प्रेम चंद उम्र 62 के रूप में हुई है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि शायद पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ हो। मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उनके पिता मेहनत-मजदूरी (Labour) करते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, अब पंचनामे के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।