-
Advertisement
स्वारघाट: ढांक से फिसलकर खाई में गिरे तियून गांव के मजदूर की मौत
सुभाष चंदेल/स्वारघाट। स्वारघाट उपमंडल के ग्राम पंचायत री के गांव तियुन में शनिवार रात एक व्यक्ति की ढांक से फिसलकर खाई (Slipped And Fell In To A Gorge) में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Bilaspur) भेजा है| मृतक की पहचान बिसन दास, उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र गोबिंद राम निवासी गांव तियुन जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
बिसन दास दिहाड़ी मजदूरी (Labor) करता है। शनिवार को वह गांव से स्वारघाट की तरफ किसी कार्यक्रम में आया था। देर रात जब वह पैदल अपने घर लौट रहा था तो घर से कुछ पीछे सड़क के डंगे में लगे ढ़ीले पत्थरों से उसका पांव फिसल गया और वह करीब 300 फीट नीचे खाई में जा गिरा। रविवार सुबह गांव के ही जोगिन्द्र सिंह ने बिसन दास को मृत अवस्था (Found The Dead Body) में पड़ा देखा। उसने तुरंत परिजनों, पुलिस व पंचायत को सूचना दी। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। राजस्व विभाग की तरफ से मृतक के परिवार को 25 हजार रूपये की फौरी राहत राशि (Ex Gratia) प्रदान की गई है।