-
Advertisement
ऑनलाइन खाना मंगवाना कितना सेफ, कभी इंसान की अंगुली, तो कभी निकल रहा कनखजूरा
Is It safe to order Food Online : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए एक सहूलियत यह भी हो गई है कि बाहर से खाना मंगवाया जा सकता है। लेकिन अब आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जा रही हैं जिससे हर कोई ऑनलाइन (online) खाने के लिए कुछ भी मंगवाने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो रहा है कि आखिर बाहर से खाने को कुछ मंगवाया जाए या नहीं। जहां अभी कुछ ही दिन पहले एक डॉक्टर (Doctor ) के आइस क्रीम में इंसान की अंगुली आई थी तो अब एक और शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम (Online Icecream) मंगवाई जिसमें कनखजूरा (Centipede) निकल आया।
After a cut finger in ice cream, a centipede was found in Amul Ice Cream in Noida, watch @Amul_Coop @letsblinkit @UNWFP_India #noida pic.twitter.com/Mc5cm7rb6O
— Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) June 15, 2024
कंपनी को लौटाने पड़े पैसे
मामला दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR)से सटे नोएडा (Noida) का है जहां महिला ने दावा किया कि उसे अमूल वेनिला आइसक्रीम (Amul Vanilla Ice Cream) बाॅक्स के अंदर एक कनखजूरा मिला। महिला ने दावाा किया उसने यह आइसक्रीम ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) किया था। महिला का कहना है कि यह कनखजूरा बर्फ में जमा हुआ था। जिसके बाद महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर किया। वहीं जिस एप से महिला ने यह आइसक्रीम (Ice Cream) मंगवाई थी उसने महिला के पैसे तो वापिस दे दिए लेकिन कहीं न कहीं अब लोगों के मन में यही संशय है कि आखिर ऑनलाइन खाना मंगवाने पर यकीन किया जाए या नहीं। उधर, अमूल (Amul) ने भी आश्वासन दिया है कि इस मामले पर गौर किया जाएगा।