-
Advertisement
स्कूल में टीचर को बच्चों पर आया गुस्सा, जलते ड्रम में फेंके फोन
अक्सर स्कूल या कॉलेज में बच्चों को कभी ना कभी अपने टीचर के गुस्से का शिकार बनना पड़ता है। आमतौर पर सभी स्कूलों में मोबाइल फोन (Mobile Phone) लाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन फिर भी बच्चे छुपाकर स्कूल में फोन ले जाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक स्कूल में बच्चों पर गुस्साई टीचर उनके मोबाइल जलते ड्रम में फेंकती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- बेटियों ने पिता के साथ की कुछ ऐसी शैतानी, वायरल वीडियो जीत रही सबका दिल
जानकारी के अनुसार, यह घटना इंडोनेशिया के एक बोर्डिंग स्कूल की है। कुछ यूजर्स ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। बताया जा रहा है कि ये सब तब हुआ जब स्कूल में टीचर को स्कूल के बच्चों पर गुस्सा आया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे एक लाइन में बैठे हुए हैं और उनके सामने एक ड्रम में आग जल रही है। इसी बीच किसी बात को लेकर टीचर गुस्सा हो गई। टीचर ने पहले बच्चों से उनके मोबाइल फोन मांग और इसके बाद एक-एक करके मोबाइल को उस जलते ड्रम में फेंकने लगी। इसी दौरान एक अन्य टीचर भी उसकी मदद करने आ जाती है और वह भी आग में मोबाइल फेंकना शुरू कर देती है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने दूसरी तरफ बैठे किसी बच्चे ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे पोस्ट कर दिया।
सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mstaronlineofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 417,855 व्यूज और 28,786 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर देखने के बाद लोग टीचर को लताड़ रहे हैं और लोगों का कहना है कि नाराजगी जताने का ये कोई तरीका नहीं है।