-
Advertisement
हिमाचल का यह जिला हुआ कोरोना फ्री, दो में 10 से कम एक्टिव केस, जाने आज की डिटेल
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) की गति एक बार फिर कमजोर होने लगी है। प्रदेश में जहां कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है। वहीं हिमाचल में एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं। राहत की बात यह है कि प्रदेश का एक जिला कोरोना फ्री (Corona Free) हो गया है। यानी की मौजूदा समय में लाहुल स्पीति जिला (Lahaul Spiti district) में एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है।
वहीं दो जिला में 10 से कम एक्टिव केस (Active Case) रह गए हैं। हिमाचल की ताजा स्थिति की बात करें तो आज यानी रविवार को प्रदेश में मात्र 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज 32 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक तीन लाख 11 हजार 649 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से तीन लाख 07 हजार 099 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4184 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, पांच लाख की नकदी और आभूषण भी जले
किस जिला में कितने एक्टिव केस
बिलासपुर में 34, चंबा 9, हमीरपुर 27, कांगड़ा 105, किन्नौर 18, कुल्लू 15, मंडी 43, शिमला 50, सिरमौर 20, सोलन में 16 व ऊना में 9 ही एक्टिव मरीज रह गए हैं। वहीं रविवार को जो संक्रमित मरीज मिले हैं उसमें शिमला में 11, मंडी में 8, सिरमौर 2, बिलासपुर व किन्नौर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group