-
Advertisement

Lahaul Spiti: किसानों के चेहरे खिले, खेत में ही 90 रुपए बिक रहा हरा मटर
केलांग। कोरोना काल में लाहुल के किसानों को उनके हरे मटर (Green Peas) के खेत में ही 75 से 90 रुपए प्रतिकिलोग्राम दाम मिलने से उनके चेहरे पर रौनक लौट आई है। क्योंकि कोरोना महामारी के बीच किसानों को हरे मटरों के इतने अच्छे दाम मिलने की उम्मीद नहीं थी। व्यापारी खेतों में ही किसानों (Farmer) के मटर को अच्छे दाम देकर खरीद रहे हैं। वहीं, किसानों को फूलगोभी के भी शुरूआती दौर में 30 से 35 रुपये प्रतिकिलो दाम मिल रहे हैं। बता दें कि इन दिनों पट्टन घाटी में मटर सीजन लगभग 70 फीसदी तक सिमट चुका है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के किसानों के लिए आई अनोखी योजना, Five Lakh तक की सालाना कर सकते हैं कमाई
इसके बाद तोद, तिनन और म्याड़ घाटी में मटर सीजन शुरू हो गया है। वहीं मटर के साथ ही पट्टन घाटी के कई गांवों में फूलगोभी (Cauliflower) का सीजन भी शुरू हो गया है। जिसके किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। बता दें कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते लाहुल घाटी के किसानों ने मटर के साथ अन्य सब्जियों के उत्पादन को कम कर आलू की फसल को अधिक तरजीह देना शुरू कर दिया है। किसानों द्वारा मटर और फूलगोभी की फसल में की गई कमी के चलते भी अच्छे दाम मिल रहे हैं।