-
Advertisement
Lahaul Spiti/ police/ viral video
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के तांदी संगम में भागा नदी में क्रिसमस के अवसर पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक पर्यटक अपनी गाड़ी फिल्मी अंदाज में नदी के बीच से ही गाड़ी दौड़ा दी। इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया लाहुल स्पीति के एसपी मयंक चौधरी के अनुसार हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में भागा नदी को पार कर रही है। उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत 3500 रुपये का चालान काटा गया है। भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उस जगह पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।