-
Advertisement
हिमाचल के लाखों कर्मियों को मिलेगा छठे वेतन आयोग का लाभ, पंजाब में लागू करने का ऐलान
शिमला। हिमाचल के करीब पौने तीन लाख कर्मियों को जल्द ही बढ़े हुए वेतन की सौगात मिलने वाली है। जयराम सरकार छठे वेतन आयोग (Sixth Pay Commission) को प्रदेश में लागू करेगी। हालांकि पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के बाद ही हिमाचल सरकार इस पर फैसला लेगी। दरअसल शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट ने शुक्रवार को इस पर फैसला ले लिया है। अब पंजाब सरकार जुलाई में इसे लागू कर देगी। शुक्रवार को पंजाब में सीएम अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) पर हिमाचल सरकार के अफसरों ने भी बराबर नजर बनाए रखी।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने सीएम जयराम से की भेंट, फिल्म नीति-2019 पर क्या बोले; यहां जाने
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने इस वित्तीय वर्ष के अपने बजट भाषण में पंजाब सरकार की सिफारिशें लागू करने का आश्वासन दिया था। हिमाचल में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में उन्हें देखते हुए इस बारे में और भी बाध्यता होगी। इसलिए इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वित्त विभाग इस बारे में खूब माथापच्ची कर रहा है कि प्रदेश पर कितना अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और इसके लिए संसाधन कहां से जुटाए जाएं। बता दें कि हिमाचल सरकार (Himachal Govt) वेतन देने के मामले में पंजाब के वेतन आयोग का ही अनुसरण करती है, क्योंकि हिमाचल का अपना वेतन आयोग नहीं है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने कहा कि अभी पंजाब के वेतन आयोग की रिपोर्ट (Report) का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी। चूंकि सीएम जयराम ठाकुर बजट घोषणा में भी इसे पंजाब के बाद लागू करने की बात कह चुके हैं। ऐसे में लागू तो करना ही है। इसे कैसे लागू करें, यह रिपोर्ट पढ़कर ही स्पष्ट होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group