-
Advertisement
सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर दरकी पहाड़ी, Landslide से 2 घंटे बंद रहा मार्ग
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के बीच पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा घटनाक्रम में मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर कटेरू के समीप शनिवार को भारी लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ। इस कारण हाई-वे लगभग दो घंटे के लिए बंद रहा। हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, हाई-वे के अवरुद्ध होने की सुचना स्थानीय लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग (PWD) को दी गई। लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के माध्यम से हाईवे को लगभग 2 घंटे के बाद बहाल किया और दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
यह भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल के अधिकतर इलाकों में होगी बारिश; जारी किया गया अलर्ट
बता दें कि शुक्रवार सुबह भी मंडी जिला के नेशनल हाईवे 21 हणोगी मंदिर के बाहर पहाड़ियों से पत्थर गिरने से दो वाहन चपेट में आए थे, जिस कारण वाहन में सवार 2 लोगों की मौत हो गई थी। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि मानसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके।