हिमाचल: JNV ने बढ़ाई छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि

8 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन, पहले 31 जनवरी रखी गई थी अंतिम तिथि

हिमाचल: JNV ने बढ़ाई छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि

- Advertisement -

मंडी। हिमाचल में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब लोग छठी कक्षा के लिए 8 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आज यानी 31 जनवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) निर्धारित की गई थी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने दी।


यह भी पढ़े:Budget Session:हर वर्ग तक पहुंच रही मूल सुविधाएं, गरीबों को भी मिली सपना देखने की हिम्मतः राष्ट्रपति

उन्होंने बताया की मंडी जिले के रहने वाले एवं जिले में ही अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता / अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि जिनके बच्चे वर्ष 2022-23 में जिला मंडी (हिमाचल-प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 थी, अब इस प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 08 फरवरी 2023 कर दी गई है। इच्छुक पात्र छात्र परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.navodaya.gov.in या नवोदय विद्यालय पंडोह, मंडी की वेबसाइट https://novodava.gov.in/nvs/nvs- school/MANDI/en/home पर भर सकते हैं।

आवेदन को यह शर्तें पूरी करना अनिवार्य

परीक्षा देने के इच्छुक पात्र छात्र जिनका जन्म दिनांक 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच हुआ हो तथा सत्र 2022-23 में पांचवी कक्षा में पढ़ता हो, जिले का स्थायी निवासी हो, उसने तीसरी तथा चौथी कक्षा वर्ष 2020-21 और 2021-22 में उत्तीर्ण की हो। इच्छुक पात्र छात्र सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल, राष्ट्रीय मुक्त संस्थान और सर्व शिक्षा अभियान में से किसी एक में पास होना चाहिए। छात्र अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता पिता के हस्ताक्षर, आधार आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी विवरण (निर्धारित परिपत्र) 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी को ये फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह मंडी के दूरभाष न. 01905-282046, 8219207178, 7832897239, 9478602322, पर किसी भी (कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | JNV | Last Date Extended | ClassVI | Himachal News | latest news | Jawahar Navodaya Vidyalaya | Online Application | entrance exam
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है