-
Advertisement
करसोग हादसे में जान गंवाने वाले सैनिक को राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई
मंडी। जिला मंडी के करसोग (Karsog) में बीती रात को कार के खाई में गिरने दो युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों में एक सेना का जवान (Army Jawan) भी था। सैनिक होम कृष्ण का शुक्रवार सांय राजकीय सम्मान (State Honors)के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। यहां ग्रामीणों ने सैनिक में नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बताया जा रहा है कि करसोग के गांव गरियाला पंचायत मैहंडी का रहने वाला होम कृष्ण तीन साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों होम कृष्ण छुट्टियां मनाने घर आया था और 25 जनवरी को वापस ड्यूटी पर जाना था।
यह भी पढ़ें:करसोग में खाई में गिरी कारः बुझ गए दो घरों के इकलौते चिराग
यह बात भी सामने आ रही है कि होम कृष्ण ने एक महीने पहले ही नई ऑल्टो कार (New Car) खरीदी थी। जिसमें होम कृष्ण और एक अन्य युवक नूपा राम गुरुवार देर रात को करसोग से तत्तापानी की ओर जा रहे थे, लेकिन शिमला.करसोग मुख्य मार्ग पर कलंगार के समीप शमेडू मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर 350 गहरी खाई में जा रही। इस दौरान होम कृष्ण और गाड़ी में साथ बैठे अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के अनुसार सड़क हादसे में मौत होने पर युवकों के परिवार को फौरी तौर पर 25.25 हजार की राहत राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि ये हादसा उप तहसील बगशाड़ के पटवार वृत्त कलंगार के तहत आने वाले मुहाल कलंगार के शमेडु मोड़ में हुआ।