-
Advertisement

रात को रमेश के पास सांताक्लॉज आए और बोले…
शादी की पहली ही सुबह घर में कोहराम मचा हुआ था…
दूल्हे ने कामवाली को थप्पड़ रसीद कर दिया था
हद होती है बेवकूफी की, मम्मी की आवाज़ आई।
लेकिन मम्मी ये रंगे हाथों पकड़ी गई है,
देखें तो इस के हाथ में मेरी बीवी के मुंह दिखाई का कंगन है!
वह बेचारी हक्का बक्का एक कोने में खड़ी सब को देख रही थी।
मम्मी ने दूल्हे को घूरती हुई आंखों से अपने साथ बाहर आने का इशारा किया, और कहा:
कम्बखत ये काम वाली नहीं…..
दुल्हन है तुम्हारी … अभी-अभी मुंह धोकर आई है.. . .
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप…
गांव के स्कूल में नए मास्टरजी आए थे !..
उन्होंने सोचा किसी अच्छे लड़के को मॉनीटर बना दूं !
अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया !
“स्कूल से छूटने के बाद घर पर जाके क्या करते हो ?”
एक लड़के ने कहा, “मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे पप्पा के लिए भांग की गोलियां लाता हूं!”
दूसरे ने कहा, “मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूं!”
तीसरे ने कहा, “मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बाबा के लिए गांजे की पूड़िया लाता हूं!”
चौथे लड़के ने कहा, “मैं घर जाकर हाथ पैर धोकर थोड़ा नाश्ता करता हूं, फिर भगवान को दिया-बत्ती करके स्तोत्र वगैरा का पाठ करता हूं !
फिर मैं अपने मां बाप को काम में मदद करता हूं और स्कूल का होम वर्क करता हूं !”
मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले,”बेटा, इस कक्षा में तो मॉनीटर बनने लायक तुम एक ही हो,
आज से तुम इस कक्षा के मॉनीटर हो,”नाम क्या है तुम्हारा ?”
लड़के ने कहा : नारायण भंडारी……!
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप…
गाड़ी चलाते हुए अगर कोई बच्चा सामने आ जाए तो पहले कोशिश करें….
कि गाड़ी को रोक लें मगर यह मुमकिन न हो तो फिर बच्चे के पीछे से निकालें
क्यों कि साधारणतया बच्चा आगे की तरफ दौड़ता है।
इसी प्रकार कोई बुजुर्ग गाड़ी के सामने आ जाए तो उसके आगे से गाड़ी निकालें
क्यों कि वृद्धजन नॉर्मली पीछे की और हटते हैं।
लेकिन ईश्वर न करे कोई महिला आपकी गाड़ी के सामने आ जाए
तो हर हाल में गाड़ी रोकने का प्रयास करें।
क्योंकि ईश्वर की यह अद्भुत और निराली रचना पहले आगे की तरफ भागती है
फिर हड़बड़ा कर वापस पीछे की और उल्टे पैर भागेगी
और अंत में जब कुछ समझ न आएगा
तो दोनों कानों पर हाथ रखकर सड़क के बीचों बीच खड़ी हो जाएगी..!!
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप…
पत्नी को एक थप्पड़ मारने की सजा…
पत्नी को एक थप्पड़ मारने की सजा 1000 रुपए जज साहब ने सुनाई..
तब पति ने जज को पूछा : दूसरा थप्पड़ और मार दूं..??
पति :- छुट्टा नहीं है, मेरे पास 2000 रुपए का नोट है…
हंसने हंसाने का यहां है खजाना, एक क्लिक और लोटपोट हो जाएंगे आप…
रात को रमेश के पास सांताक्लॉज आए और बोले…
:
मांग बेटे मांग … तेरे को जो चाहिए वह मांग
रमेश बोला : मेरी पत्नी बहुत लड़ने झगड़ने वाली है…उसकी सूरत भी बंदरिया जैसी है। कोई दूसरी अच्छे स्वभाव की खूबसूरत पत्नी दे दो …
फिर तो सांताक्लॉज ने रमेश को जमकर मारा पीटा और खूब धोया।
रमेश ने सांताक्लॉज से पूछा मेरे साथ ऐसा क्यों ? मांग पूरी नहीं करनी थी तो मत करते, लेकिन मारा क्यों?
मालूम पड़ा कि उसकी पत्नी राधा ही सांताक्लॉज बनकर आई थी।
Tags