-
Advertisement
#Mukesh का #JaiRam पर बड़ा हमला- बोले, खुद हालात की पैदाइश, मेरे पर क्या उठाएंगे उंगली
शिमला। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर बड़ा जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सारा प्रदेश जानता है कि जयराम ठाकुर को किस मजबूरी में सीएम बनाया गया। जयराम खुद हालात की पैदाइश हैं और राजनीतिक दुर्घटना में कुर्सी पर पहुंचे हैं, वह मेरे पर क्या उंगली उठाएंगे। सीएम कहते हैं कि मुकेश को नेता किस ने बना दिया, लेकिन यह क्यों भूल रहे हैं कि बीजेपी ने दूल्हा कोई दिखाया था, मजबूरी में फेरे कोई और ले गया। उन्होंने कहा रोज निर्णय लेकर पलटने वाले सीएम अपनी लगातार फजीहत करवा रहे हैं। आज कोविड (Covid) को लेकर जो हालात बिगड़े हैं, उसके लिए सीएम ज़िम्मेदार हैं और हमें कोसने की बजाय सार्वजनिक माफी मांगें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम पहले सीएम हैं, जिनको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के मंच पर बोलने नहीं दिया गया। इनका केंद्रीय मंत्री इन्हें काम करने की आदत डालने की नसीहत दे गया। सीएम हर रोज कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुकेश का जवाबः नेता विपक्ष की अधिसूचना आज ही रद्द कर दो- देर मत करो
उन्होंने सीएम को कहा कि उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, इसलिए बेहतर रहेगा प्रदेश को संकट से बचाने के नज़रिए से काम करें। हालांकि यह स्पष्ट हो चुका है कि यह आप के बस की बात नहीं है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम बीते तीन साल से उन्हें नेता प्रतिपक्ष से हटाने के सपने देख रहे हैं। उन्हें पद पर कांग्रेस (Congress) हाईकमान और कांग्रेस विधायकों ने बिठाया है। प्रदेश विरोधी निर्णयों पर आवाज उठाई जाती रहेगी। उन्होंने सीएम से पूछा विधानसभा सत्र की अधिसूचना किस ने जारी करवाई और फिर रद्द किसने करवाई। उन्होंने कहा कि पहले मंत्रिमंडल (Cabinet) में सत्र का निर्णय लिया, राज्यपाल से मंज़ूर करवाया, विधनसभा से अधिसूचित करवाया, एजेंडा लग गया, उसके बाद भाग गए।