-
Advertisement
दिवाली पर हिमाचल के दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द, होमगार्ड भी तैनात
शिमला। हिमाचल प्रदेश में दिवाली (Diwali) पर दमकल कर्मचारियों (Fire Brigade Workers) की छुट्टियां रदद कर दी गई हैं। दमकल कर्मी शिफ्ट में सेवाएं देंगे। राज्य के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी की पाइपें बिछा दी गई हैं। दमकल कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात किए गए हैं। शहरों में चयनित पटाखा बाजारों (Cracker Markets) में दो अग्निशमन वाहन और एक दर्जन कर्मचारी तैनात रहेंगे। विभाग ने 5000 दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। हिमाचल में हर साल दिवाली के दौरान आगजनी (Fire Incidents) के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट होती है।
पानी पास रखकर ही आग से खेलें
दिवाली पर आतिशबाजी करने का मतलब आग से खेलने जैसा है। दमकल विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि आतिशबाजी के समय पानी की बाल्टी या ड्रम को जरूर नजदीक रखें। पटाखों को खुले आसमान के नीचे ही चलाएं। छत या गलियों में आतिशबाजी करने से गुरेज करें। घी और तेल के दीपकों को ज्वलनशील और कपड़ों के पास ना रखें। हवाई पटाखों को किसी के घर या दुकान की ओर रखकर न चलाएं।