-
Advertisement
‘आदिपुरुष’ को लेकर ट्रेंड कर रहा ‘छपरी’ शब्द क्यों जातिसूचक है?
मुंबई। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर फिल्म के डायलॉग्स और लोगों की आस्था के प्रतीकों के किरदारों से हुई छेड़छाड़ से नाराज लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं। सबसे ज्यादा गुस्सा फिल्म के डायलॉग्स (Dialogues) को लेकर है। इन्हीं कमेंट्स में एक शब्द है ‘छपरी’ (Chhapri)। यह शब्द बहुत ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं कि छपरी शब्द का मतलब क्या है है?
शब्दकोश में छपरी का मतलब एक गैर-जिम्मेदार व्यक्ति और बिना भावनाओं वाला शख्स होता है। वह अपनी हरकतों से दूसरों को परेशान करता है। अपना समय खराब करता है। छपरी शब्द की उत्पत्ति ‘छप्पर’ शब्द से हुई है, जो छत बनाने वालों और बुनकरों जाति से संबंधित होते हैं। ये शब्द बिना कुछ सोचे ही दूसरे को नीचे दिखाने के रूप में बताया जाता है। जो एक शर्मनाक शब्द बन जाता है।
जेल की हवा खानी पड़ेगी
हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लुक के साथ-साथ वत्सल सेठ के टैटू वाले इंद्रजीत के कैरेक्टर्स को लेकर ‘छपरी’ शब्द टैग यूज किया जा रहा है। इस फिल्म में हनुमान के डायलॉग को लेकर काफी हंगामा भी बरपा हुआ है। इसे लोग उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ के रूप में देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में हैं। ये शब्द जातिसूचक गाली भी हो सकता है। आपको बता दें कि छपरी शब्द एक विशेष जाति के लिए जातिसूचक भी हो सकता है। इसकी वजह से आप जेल की हवा भी खा सकते हैं।
यह भी पढ़े:आदिपुरुष फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा