-
Advertisement
अब इंतजार हुआ खत्म, निवेशक लगा सकते हैं देश के सबसे बड़े IPO में पैसा
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation) (LIC) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से यानी 4 मई, 2022 से निवेशकों के लिए खुल गया है। इस आईपीओ से केंद्र सरकार का लक्ष्य 3.5 प्रतिशत शेयर की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपए जुटाना है।
यह भी पढ़ें-Twitter अब फ्री में नहीं चलेगा, एलन मस्क ने बताया – इन यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे
जानकारी के अनुसार, बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। एलआईसी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपए तय किया है, जिसमें मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स और एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। एलआईसी आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर और कर्मचारियों को 45 रुपए और पुलिस होल्डर्स को 60 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा। एलआईसी के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 22.13 करोड़ शेयर का होगा, जिसमें से 10 प्रतिशत यानी 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए हैं। जबकि, एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे, जिसमें से 5,627 करोड़ रुपए जुटा लिए गए हैं।
गौरतलब है कि पहले सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 30 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना थी, लेकिन अब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को ही बेचा जा रहा है। बता दें कि आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपए का किया गया है। एलआईसी का आईपीओ 9 मई, 2022 को बंद हो जाएगा। बाजार में एलआईसी के शेयर 17 मई, 2022 को लिस्टेड होने की संभावना है।