-
Advertisement
हिमाचलः दो दिन में चार बार हिमस्खलन, यहां मिली लाश
कुल्लू। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश-बर्फबारी और दो दिन मौसम (Weather) साफ रहने के बाद भी लोगों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है। वहीं, लाहुल में दो दिनों से हिमस्खलन (Avalanche) हो रहा है। इसी बीच मशोबरा कंडी सड़क के पास जंगल में एक युवक की लाश मिली है। यह युवक चार दिन पहले लापता हुआ था। इसके अलावा प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में शाम के समय बर्फीला तूफान (Snow Storm) चल रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली व पानी की व्यवस्था बहाल करने के लिए कर्मचारियों को भी बर्फ के बीच कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से लाहुल (Lahul) घाटी में करीब चार जगह पर हिमस्खलन हुआ है। हालांकि इस हिमस्खलन से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हिमस्खलन की चेतावनी के बाद ग्रामीण भी सजग हो गए हैं। बर्फबारी के बाद जिला के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल है, अधिकतर संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः दिवारों को तोड़ता हुआ घर में घुसा मलबा, ऐसे बची जान
चार दिन से लापता युवक की मिली लाश
शिमला। पिछले चार दिन से लापता मशोबरा के कंडी के युवक की लाश बरामद हुई है। आठ जनवरी को कंडी का युवक खेमराज पुत्र निक्का राम गांव कंडी उम्र 32 अपने घर से लापता हो गया था। मशोबरा पुलिस (Police) चौकी में 10 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके पश्चात इसकी तलाश की गई तो यह 12 जनवरी को मशोबरा-कंडी सड़क के पास जंगल में मृत पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम आईजीएमसी (IGMC) भेजा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group