- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल की दोपहरिया खड्ड से पुलिस (Police) को एक 43 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक पिछले करीब एक महीने से लापता था। निर्वस्त्र हालात में खड्ड में मिले शव की पहचान परिजनों ने मृतक के कपड़ों व चप्पलों से की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि यहां दोपहरिया खड्ड अतवाड में मिले शव (Dead Body) की शिनाख्त राम सिंह निवासी गांव बालीवाला के रूप में की गई है।
शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी मत मट्टो देवी व विजय कुमार पुत्र स्व जीत सिंह ने की है। मृतक के कपड़ों व चप्पलों को देखकर की शव की पहचान हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे शवगृह पांवटा साहिब (Dead House Ponta Sahib) में रखा गया है, जिसका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी (DSP) बीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि 43 वर्षीय राम सिंह पिछले एक माह से लापता था। दिमागी तौर पर बीमार होने के कारण उसका उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आनी। पुलिस ने मंगलवार प्रातः एक व्यक्ति से 150 ग्राम चरस (Chars) बरामद करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उपाधीक्षक आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस थाना आनी एएसआई योगेंद्र जब अपनी टीम के साथ सोमवार देर रात्रि बड़ा नाल नेबी के पास पेट्रोलिंग पर थे, तो इसी बीच मंगलवार प्रातः करीब पौने दो बजे एक शख्स पैदल नगान की तरफ जाता हुआ पाया गया, जिससे पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम व पता दीपक कुमार पुत्र राज कुमार गांव वैहरी नजद बाबा बालक रुपी मंदिर डा. आलमपुर थाना लंबागांव तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा (kangra) आयु 27 वर्ष बताया। इतनी रात को पैदल जाने के बारे में वह पुलिस को कोई तस्सली वख्श उतर न दे सका तथा पूछताछ पर घबराने लगा और पीठ में लटके पीठू बैग को दिखाने के लिए आनाकानी करने लगा।
जिस पर पुलिस को अवैध वस्तू का शक हुआ और तलाशी लेने पर बैग में से 150 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर एआरोपी को हिरासत में ले लिया हैण्।जिसे आनी की माननीय अदालत में पेश करने के बाद ए न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
- Advertisement -