-
Advertisement
नन्ही मछलियों ने पानी में खेला फुटबॉल, देखिए कैसे किया गोल
सोशल मीडिया पर आप हर रोज कितने सारे वीडियो देखते होंगे। खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो तो सबको काफी पसंद आते हैं। आपने मछिलयों (Fishes) को पानी में तैरते हुए तो बहुत बार देखा होगा लेकिन क्या कभी फुटबॉल (Football) खेलते देखा है … अगर नहीं तो हम आपको ये नजारा दिखाते हैं।
https://twitter.com/BuitengebiedenB/status/1286382657153245184
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में नन्ही मछलियां पानी के अंदर फुटबॉल खेलती हुई नज़र आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी के अंदर फुटबॉल का पूरा सेटअप बना हुआ है। शख्स पानी में छोटी सी फुटबॉल डालता है तो मछलियां अपने मुंह से फुटबॉल खेलती हैं और बॉल को गोल तक ले जाती हैं। ये वीडियो अपने आप में ही बहुत खास है, क्योंकि शायद ही कभी किसी ने मछलियों को इस तरह फुटबॉल खेलते हुए देखा होगा।
You got any live streams???
— Alby (@ALBY_LAD) July 23, 2020
यह प्यारा सा वीडियो @BuitengebiedenB नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। आप भी देख सकते हैं लोगों के रिएक्शन ….
who is @Cristiano in this seance?
— Rise4Justice ⚖️ (@88Rise4Justice) July 23, 2020
Image credit – @BuitengebiedenB