-
Advertisement
Loksabha Election 2024 live: 7 चरण में होंगे चुनाव, 4 जून को रिजल्ट, हिमाचल में 1 जून को मतदान
Loksabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने चुनावी शेड्यूल का ऐलान करते हुए कहा कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव होगा ।इस बार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। हिमाचल में अंतिम चरण में चुनाव होगा। चार सीटों के लिए पहली जून को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा हिमाचल की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उसी दिन मतदान होगा।
Schedule for General Elections to Lok Sabha 2024
Phase 7#GeneralElections2024 #MCC pic.twitter.com/QHtvO4IX7j
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने देश में आम चुनावों के शेड्यूल का ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं,1. 82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। 21.50 करोड़ युवा मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। 55 लाख ईवीएम से वोट पड़ेंगे। साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे। 1.8 करोड़ नए वोटर हैं।
राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएमए 4 लाख वाहन हैं। 85 साल से ज्यादा से मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। नॉमिनेशन से पहले चुनाव आयोग बुजुर्गों के लिए फॉर्म मुहैया कराएगा।
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अब पार्टियों को अपने उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड बताना होगा। इसी के साथ यह भी बताना होगा कि उस उम्मीदवार को क्यों टिकट दिया गया और क्षेत्र से किसी और व्यक्ति को टिकट क्यों नहीं दिया गया।
चुनाव प्रचार के दौरान plummeting discourse के issue से निपटने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार है- CEC Kumar
Urge parties to refrain from personal attacks and foul language.No-go areas in speeches are defined to maintain civility.Let's not cross lines in our rivalry #Elections pic.twitter.com/neQdPKWt35— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
इसके साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव भी होंगे।
यह भी पढ़े:Lok Sabha Election 2024 : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही किन चीजों पर लगती है रोक
नेशनल डेस्क