-
Advertisement
IGMC में जुटी भीड़ : स्कैनिंग के बिना नहीं मिल रही एंट्री, लगी रही मरीजों की लंबी कतारें
शिमला। हिमाचल में कर्फ्यू के दौरान आज से प्रदेश सरकार ने आवश्यक कार्य क्षेत्रों में काम के लिए निर्धारित शर्तों पर छूट दी है। छूट मिलते ही प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी (IGMC) में मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। पर्ची कांउटर पर सुबह ही लोग इकट्ठे हो गए। हालांकि भीड़ के बीच अस्पताल प्रशासन सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करवाने में जुटा है। ओपीडी के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड एक-एक कर मरीजों को ओपीडी (OPD) में भेज रहे हैं। आइजीएमसी में बिना थर्मल स्कैनिंग किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। थर्मल स्कैनिंग में तापमान ज्यादा आने पर तुरंत व्यक्ति की पर्ची बनवाकर उपचार किया जा रहा है। सोमवार सुबह भी दो लोगों का तापमान औसत से ज्यादा रहा, जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए भेजा गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हालांकि, आइजीएमसी ओपीडी में अभी सिर्फ गंभीर व रेफर मरीजों को ही देखा जा रहा है, लेकिन पर्ची के लिए मजबूर मरीज लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। अस्पताल में ओपीडी के बाहर भी दर्जनों मरीज खड़े रहे। ओपीडी के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही पर्ची बनाई जा रही है। इसके बाद अपातकाल के लिए ही पर्ची बनेगी। अस्पताल प्रशासन ने गेट पर भी स्पेशल सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। सुरक्षा कर्मियों को विशेष रूप से किट व फेस मास्क दिया गया है, जिससे वायरस का खतरा कम रहे।