-
Advertisement

खुद को हिंदू बताकर युवती से किया दु#ष्कर्म,पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
Himachal : सोलन जिले के नालागढ़ में एक मुस्लिम युवक (Muslim youth)ने अपनी पहचान छिपा कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता हिंदू है और गर्भवती भी । युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार( Arrest) कर लिया है। महिला पुलिस थाना बद्दी में दर्ज शिकायत के अनुसार, मामला 2023 से शुरू हुआ। यहां पर इशू नाम का एक युवक पीड़िता का पीछा करता था। बाद में उसने युवती से सोशल मीडिया पर संपर्क कर खुद को पंडित बताया और लड़की से शादी का वादा किया।
आरोपी ने जबरदस्ती संबंध बनाए
पीड़िता का आरोप है कि इशू ने उसके साथ धोखे से रेप किया। नवंबर 2024 में मेरे बार-बार मना करने पर आरोपी ने जबरदस्ती संबंध बनाए।उसके बाद अगले महीने ही पीड़िता गर्भवती हो गई। इस बात के बारे में जब उसने युवक इशू को बताई तो उसने कहा कि वह जल्दी ही शादी कर लेंगे, लेकिन उसके बाद वह उसे इग्नोर करने लगा। अक्टूबर 2024 में युवती को पता चला कि इशू का असली नाम इशाक अली है और वह पहले से शादीशुदा है। जब युवती ने इस बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा कि उसके सभी दोस्त पंडित हैं और उसे पाने के लिए उसने अपनी पहचान छिपाई। पीड़िता ने बताया कि उसने इस बारे में इशाक अली पत्नी से भी बताया, जिससे इशाक अली बहुत गुस्से में आ गया और वह अब उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। पीड़िता ने इशाक अली पर यह भी आरोप लगाया कि वह होटल में गलत बिजनेस करता हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि इस मामले को दर्ज कर लिया है और इशू नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel