-
Advertisement
दर्शकों की कमी के कारण इस दिन बंद हो जाएगा ‘नागिन 6’, आएगा सीक्वल
नई दिल्ली। टेलीविजन पर आने वाला ‘नागिन’ (TV Soap Opera Nagin) कभी दर्शकों का सबसे मशहूर शो हुआ करता था। अभी तक इसके 6 सीक्वल बने हैं। लेकिन दर्शकों की लगातार कम होती संख्या और घटती टीआरपी (Low TRP) ने इस सीरियल को बंद करने के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। यह शो अब जल्द ही बंद होने वाला है।
अब आएगा नया सीक्वल
खबर है कि तेजस्वी प्रकाश का हिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ जल्द ही खत्म हो जाएगा। आखिरी एपिसोड इस वीकेंड पर टेलीकास्ट होने वाला है। शुरुआत में शो ने टीआरपी रेटिंग के मामले में अच्छा परफॉर्म किया और ये टॉप 10 शो में भी शामिल हुआ। हालांकि, कुछ महीनों के बाद इसके ऑडियंस की संख्या में गिरावट आई, जिसके चलते इसकी टीआरपी रेटिंग भी कम हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक शो को पहले खराब टीआरपी की वजह से फरवरी के मिड में ऑफएयर (OFF Air) किया जाना था। हालांकि जनता की डिमांड पर इसे मार्च तक बढ़ाया गया और फिर इस महीने तक बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स अब ‘नागिन 7’ को बिल्कुल नई कास्ट के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि इसकी रिलीज़ की तारीख और समय के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े:बॉक्स ऑफिस पर इस साल दूसरी बार बॉलीवुड की टक्कर होगी हॉलीवुड से
एक साल से ज्यादा समय से हो रहा है टेलीकास्ट
एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के तहत निर्मित ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, मनित जौरा, रीमा वोराह, बकुल ठक्कर, उर्वशी ढोलकिया, सुधा चंद्रन, अभिषेक वर्मा सहित अन्य ने अहम रोल प्ले किया है। वत्सल सेठ को हाल ही में शो में लीड रोल निभाने के लिए चुना गया था। शो के छठे सीज़न का प्रीमियर 12 फरवरी 2022 को हुआ और तब से ये टेलीकास्ट हो रहा है। नागिन 6 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी और वूट पर ऑनएयर होता है।