-
Advertisement
Himachal : युवाओं के पास रोजगार का मौका, शाहपुर में इस दिन नामी कंपनी लेगी कैंपस इंटरव्यू
शाहपुर। हिमाचल में बेरोजगार आईटीआई (ITI) पास युवाओं को लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी नौकरी (Jobs) का तोहफा दे रही है। कंपनी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में नौ मार्च को कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) के माध्यम से नियमित आधार पर आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर तरुण कुमार ने बताया इस कैंपस साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर और वेल्डर व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के एचआर विभाग (HR Department) के वरिष्ठ प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया कि कंपनी मंगलवार को 50 पद टायर बिल्डिंग मशीन ऑपरेटर के भरेगी।
यह भी पढ़ें: Himachal Jobs : एयरपोर्ट में नौकरी के इच्छुक जल्द करें अप्लाई, इस दिन होंगे साक्षात्कार
इसके लिए कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों की ऊंचाई पांच फीट दो इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रोजगार देगी, जिसकी एवज में इन्हें आठ घंटे की 9500 रुपये मासिक ग्रॉस सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा इन्हें बोनस, बॉन्डज, पीएफ, ईएससीआइ और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी। समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा। कंपनी चयनित युवाओं को यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, रियायती दर पर रहने के लिए कमरा और कैंटीन सुविधा भी देगी। वहीं आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाने होंगे।