-
Advertisement
Himachal में यहां कैंपस इंटरव्यू से भरे जाएंगे 78 पद, ये है साक्षात्कार की डेट
नाहन। हिमाचल में बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। जिला सिरमौर (Sirmaur) के कालाअंब स्थित मेसर्स एचके इंडस्ट्रीज जिला के 78 युवाओं को रोजगार (Jobs) देगी जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 11 अगस्त, 2021 को कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी (कार्यकारी) संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी में मैनेजर के 2, एकाउटेंट 1, लेब टेक्नीशियन 1, ऑपरेटर 40, इलेक्ट्रिशियन 1, अकुशल हेल्पर 30, सुपरवाईजर 3 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिसके लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 2 से 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: PWD को मिले 124 सिविल जूनियर इंजीनियर, संशोधित परिणाम घोषित
उन्होंने बताया कि कंपनी को एमबीए, एमकॉम, आईटीआई, बीटेक, क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों (Candidates) की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त 5वीं, 8वीं व 10वीं पास भी आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए कार्य का अनुभव होना अनिवार्य नही है। कंपनी चयनित अभ्यर्थी को मासिक न्यूनतम 12000 रुपए देगी और अधिकतम आय 30,000 तक होगी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी प्रेशर कुकर व कुकवेयर इत्यादि वस्तुएं बनाती है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन (Employment Exchange Nahan) पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र जरूर लाएं।