-
Advertisement
नड्डा के सामने रो पड़े महेश्वर सिंह, भाषण बीच में ही रोककर कुर्सी पर जा बैठे
कुल्लू। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज कुल्लू में थे। मंच पर महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) भी मौजूद थे। बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट देकर वापस ले लिया है। इससे वो परेशान हैं। पहले निर्दलीय नामांकन भरा, फिर नड्डा के कहने पर वापस ले लिया। आज भी जब नड्डा के साथ वो मंच पर थे तो अपने को रोक नहीं पाए और रोने लगे। संबोधन के दौरान उनकी आंखें छलक पड़ी और भाषण बीच में ही रोककर अपनी कुर्सी पर जा बैठे। इससे पहले महेश्वर सिंह ने कहा कि मैंने पिछले 45 साल संगठन के लिए काम किया और मेरा राजनीतिक सफर बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा है। उन्होंने नड्डा से कहा कि कुल्लू (Kullu) के विकास कार्य अभी अधूरे रहे हैं, जो आने वाले समय में पूरे होने चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group