-
Advertisement
PBKS Vs CSK: धर्मशाला में दिखा माही का क्रेज….धोनी नाम की टी-शर्ट पहने नजर आए फैंस
IPL 2024: धर्मशाला में माही (Mahi) का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा हैं। धोनी (Dhoni) के चाहने वालों की भीड़ स्टेडियम के एंट्री गेट के बाहर लगनी शुरू हो गई है। फैंस धोनी के नाम की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में आज पंजाब और चेन्नई के बीच IPL का मैच खेला जाएगा। सैम कुरेन की कप्तानी में पंजाब और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीमे मैदान में उतरेगी। मैच साढ़े तीन बजे शुरू होगा।
क्रिकेट प्रेमियों की भीड़
सुबह के समय क्रिकेट प्रेमियों (Cricket Lovers) की भीड़ कम थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे ही भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। धर्मशाला में शोरगुल भी बढ़ा है। अलग-अलग राज्यों से क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे हुए हैं। वीकेंड के कारण भी आवाजाही काफी है। मैच के लिए 1300 पुलिस जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाली है। क्रिकेट के अधिकतर प्रेमी MS धोनी को मैदान में खेलता हुआ देखना चाहते हैं। कई फैंस ऐसे हैं जो केवल धोनी को खेलता देखने के लिए ही आए हुए हैं।
वाहनों की पार्किंग कहां?
VVIP वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के पास और साइं मैदान के पास होगी। इसके अलावा चरान फुटबाल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं, अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, दाड़ी, जोरावर स्टेडियम, बाईपास मार्ग सहित शहर में उपलब्ध पार्किंग स्थलों में पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
जानिए यातायात व्यवस्था
धर्मशाला पहुंचने के लिए ट्रैफिक शीला-दाड़ी से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे, कुनालपथरी रोड को वनवे किया जाएगा। वहीं, वापसी सकोह गगल से बाहर के लिए गाड़ियां जा पाएंगी। खनियारा के लिए कोतवाली के बजाए दाड़ी कंडी रोड से जाएंगे, जबकि वापसी कोतवाली बाजार से होगी। कॉलेज मार्ग वनवे रहेगा, कॉलेज रोड पार्किंग से वाहनों को बाहर निकालने की व्यवस्था होगी।
वहीं, धर्मशाला सकोह मार्ग पर ट्रैफिक ज्यादा होने पर वाहनों को वाया कुनाल पत्थरी मार्ग कोतवाली बाजार पहुंचाया जाएगा। भारी वाहन, रात को 12-30 बजे से सुबह 8 बजे तक ही शहर के अंदर चल सकेंगे। वोल्वो बसें धर्मशाला ओल्ड चड़ी रोड से डायवर्ट की जाएगी या ट्रैफिक खुलने तक खड़ी रखी जाएगी। ITI से स्टेडियम मार्ग में टीम मूवमेंट पर वाहनों को रोका जाएगा।
-मनोज ठाकुर