-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में बड़ा Terrorist Attack टला, सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया IED
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा जिले के अविगुंड राजपोरा इलाके में एक सैंट्रो गाड़ी से IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने वक्त रहते ही इस बम को डिफ्यूज़ कर दिया। पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने एक साथ एक्शन लेते हुए इस गाड़ी की पहचान की और इसमें IED के होने का पता लगाया। तुरंत बम डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया और इस IED ब्लास्ट को टाल दिया गया।
Watch 45 secs blast Bomb.Disposal Square of army and police blasted IED fitted Santro car with in Avindgund in Rajpura in Pulwama in Kashmir. Security forces detected IED in Car on roadside @JmuKmrPolice @kansalrohit69 @PIBHomeAffairs @mukesh_ips_jk pic.twitter.com/EXnWehZ81D
— Ashwani Kumar (@ashwini1959) May 28, 2020
यह भी पढ़ें: 24 घंटे में Coronavirus ने ले ली 194 लोगों की जान, कुल आंकड़ा पहुंचा 1।58 लाख के पार
अब NIA को सौंपा जा रहा केस
बताया जा रहा है कि गाड़ी को एक आतंकी चला रहा था, जो कि शुरुआती गोलीबारी के बाद ही भाग गया। अंधेरे में आतंकी भाग खड़ा हुआ। इस केस को अब NIA को सौंपा जा रहा है। इस गाड़ी को पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा में पकड़ा गया। सफेद रंग की सैंट्रो कार में टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगाई गई थी, जो कि कठुआ की रजिस्टर्ड थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे ट्रैक किया, जिसके बाद बम की तलाश की गई। बम डिस्पोज़ल यूनिट को बुलाने से पहले आसपास के इलाके को खाली कराया गया।
पिछले साल पुलवामा में ही किया गया था आतंकी हमला
गौर हो कि पिछले साल जो पुलवामा में आतंकी हमला किया गया था, वह भी इसी तरह का था। जिसमें एक गाड़ी में बम रखा गया था और उसे CRPF के काफिले में घुसा दिया गया था, फरवरी 2019 में हुए उस आतंकी हमले में करीब 45 जवान शहीद हो गए थे। पिछले कुछ महीनों में आतंकियों की ओर से कई तरह की कोशिशें जा रही है, कि जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग किया जाए। कई बार बड़े आतंकी हमले की रचना भी रची गई, लेकिन हर बार भारतीय जवानों ने इन मंसूबों को फेल कर दिया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जहां पर भी आतंकी छुपे हैं, वहां पर घुसकर एनकाउंटर किया जा रहा है।