-
Advertisement
बीजेपी के चोले में कांग्रेस को घेरा-जेल और बेल की बातें करते रहे
बीजेपी (BJP) के हो चुके मेजर विजय सिंह मानकोटिया (Major Vijay Singh Mankotia) आज फिर से कांग्रेस पर बरसे। बस फर्क यही रहा कि इस बार चोला बीजेपी का था। मानकोटिया के मुद्दे वही रहे बस मोदी को एक बार फिर पीएम बनने सपने दिखा गए। कांग्रेस को बेशर्म बताते चले गए, जेल और बेल (Jail and Bail) की बात करते गए। स्व वीरभद्र सिंह के परिवार को भी पहले की तरह निशाने पर लेते चले गए। मानकोटिया ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की बात करना अपनी ही तौहीन है। उन्होंने कांग्रेस टिकट में पैसे के लेन-देन की भी बातें कहीं।
कांग्रेस में नैतिकता व सिद्धान्त खत्म
मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा कि कांग्रेस में नैतिकता व सिद्धान्त खत्म हो चुका है। मेजर ने कहा कि कांग्रेस में टिकटों के लिए भी पैसों का बड़े स्तर पर लेनदेन हो रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, आशा कुमारी, विक्रमादित्य सिंह सहित केंद्र के नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई नेता सीएम बनने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। सरवीण चौधरी पर लगाए आरोप के संबंध में मानकोटिया ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में है। वह बीजेपी के समर्थन में उतरे हैं। कांग्रेस व पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा के साथ भेदभाव किया है। जितना विकास होना चाइए था, उतना नहीं हो पाया। साथ ही नेतृत्व भी उभरने नहीं दिया गया है।
2024 में मोदी वंस मोर का भी नारा दिया
बीजेपी में शामिल होने के विषय में मानकोटिया ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिवाली के समय मुलाकात हुई। इस दौरान हर्ष महाजन भी साथ मौजूद रहे। राजनीति में सभ्यता, कल्चर खत्म हुआ लगता था, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में देखने को मिला, जिसके बाद बीजेपी में दीवाली में शामिल हुए। मेजर ने कहा कि हमारा लक्ष्य पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए काम करना है। मनकोटिया ने कहा कि वह पीएम मोदी के वर्किंग स्टाइल से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि पीएम ने गुजरात को जन्मभूमि बताया, जबकि हिमाचल को अपनी कर्मभूमि बताया है। मेजर विजय सिंह ने कहा कि अब मिलकर बीजेपी की एक बार फिर सरकार बनाने के लिए काम करेंगे। मेजर ने कहा कि 2024 में मोदी वंस मोर का भी नारा दिया है।