-
Advertisement
माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 682 ग्राम चूरापोस्त के साथ एक गिरफ्तार
एचके पंडित/पांवटा साहिब। पुलिस थाना माजरा (Majra Police Team) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरगढ़ में एक व्यक्ति को चूरापोस्त के साथ धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार (35) निवासी गांव अमरगढ़ तहसील पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान (House) में चूरापोस्त (भुक्की) बेचने का धंधा करता है। माजरा थाना के मुख्य आरक्षी बलजीत सिंह की टीम ने व्यक्ति के रिहायशी मकान की तलाशी ली। इस दौरान पॉलिथीन लिफाफे में रखी 682 ग्राम चूरापोस्त (Sawdust Poppy) की खेप बरामद की। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।