-
Advertisement
इस तरह फटने से बच सकता है मलाणा डैम, तकनीकी टीम ने दिए सुझाव
कुल्लू। मलाणा जलविद्युत परियोजना चरण-दो (MAlana Hydro Power Project stage 2) के बांध के गेट को खोलने की सारी कोशिशें बेकार रही हैं। रविवार को हिमाचल सरकार की आठ सदस्यों की तकनीकी टीम ने बांध के गेट बंद होने के कारणों की जांच करने के बाद परियोजना की टीम को कुछ सुझाव दिए। अभी भी बांध से पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है।
तकनीकी टीम (Technical Team) ने परियोजना की टीम को कई पहलुओं पर सुझाव दिए हैं। इन पर अमल करने के बाद बांध को फटने से बचाया जा सकता है। सुबह पहुंचते ही सबसे पहले सरकार की तकनीकी टीम ने बांध में अब तक हुए कार्य के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद टीम ने अपनी ओर से डैम को बचाने के लिए तकनीकी पहलु बताए।
यह भी पढ़े:मलाणा पावर प्रोजेक्ट का डैम अभी भी चोक, गेट की तरफ लैंडस्लाइड से खतरा बढ़ा
24 जुलाई से बंद हैं डैम के गेट
बांध में गाद (मिट्टी) आने के कारण 24 जुलाई को गेट बंद (Gates Jam) हो गए थे। इसके बाद वहां पर परियोजना की तकनीकी टीम ने बांध के गेट को खोलने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। उसके बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी पांच दिन से बांध पर डटी रही। इस टीम को भी गेट खोलने में सफलता नहीं मिली।