-
Advertisement
Himachal : दो साल से लापता व्यक्ति का मिला कंकाल, पत्नी ने कपड़ों से की पहचान
जयसिंहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के उपमंडल जयसिंहपुर में जंगल में एक व्यक्ति का कंकाल (Skeleton) मिला है। यह कंकाल जयसिंहपुर (Jaisinghpur) उपमंडल के तहत टम्बर पंचायत के जंगल (Forest) में मिला है। बताया जा रहा है कि टम्बर और नेतरु गांवों के बीच जंगल में ओएनजीसी के मजदूर काम कर रहे थे। इन्हीं मजदूरों ने इस नर कंकाल को देखा और इसकी सूचना पंचायत प्रधान और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद लंबागांव पुलिस एसएचओ अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में नर कंकाल की तलाश में जंगल पहुंची। मौके पर पहुंचे डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया के अनुसार लंबागांव पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में मानव अवशेष व कपड़े मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal: मंडी के बल्ह में मिला युवक का शव, सिरमौर में एक ने की आत्महत्या
पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है। हांलाकि कंकाल भी पूरा नहीं है बल्कि उसके कुछ ही अवशेष बचे थे। इसी बीच पुलिस ने करीब दो साल पहले इसी गांव के गायब हुए रिखी राम के परिजनों को भी बुलाया। रिखी राम की पत्नी राजो देवी ने कंकाल के पास से मिले कपड़ों से पति की पहचान की। राजो देवी ने बताया कि उसके पति ने गायब (Missing) होने वाले दिन यही कपड़े पहने हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि रिखी राम की मौत ढांक से गिरने से हुई हो। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group