- Advertisement -
ऊना। जिला के अंब कस्बे में युवक व युवती का शव (Dead Body) सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुए हैं। ये दोनों शव मनसोह रोड पर जंगल में पाए गए हैं। युवती गत आठ जनवरी से घर से लापता थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी। शव मिलने की सूचना मिलने पर डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने दलबल के साथ मौके का निरीक्षण किया है। घटना के संबंध में पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए धर्मशाला से फोरेंसिक टीम (Forensic team) को भी मौके पर बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक अंब कस्बे के मनसोह व युवती नैहरियां गांव की रहने वाली है। युवती अंब कॉलेज में ही पढ़ाई कर रही थी और करीब 15 दिन पहले वह घर से कॉलेज आई थी और गायब थी। उधर युवक भी आईटीआई करने के बाद अंब में ही अट्टा चक्की चला रहा था। गत आठ जनवरी को युवती के स्वजनों ने पुलिस थाना अंब में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सोमवार को 12 बजे के करीब एक व्यक्ति जंगल से लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था तो आबादी से करीब 100 मीटर अंदर जंगल में एक खाई (चो) में उक्त युवक व युवती के शव एक साथ पड़े हुए देखे। जिसके बाद उसने इसकी सूचना अंब पुलिस (Amb Police) को दी। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर रही है। दोनों शव काफी दिन पुराने लग रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। उनके आने के बाद की जायदा जानकारी मिल सकती है
- Advertisement -