-
Advertisement
ऊना में दिल दहला देने वाला मामला, पत्नी को जिंदा जला डाला
Una Crime: ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिला के हरोली क्षेत्र के पंजावर में एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी को जिंदा जला (Burn) देने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंची। महिला की पहचान आशा देवी पत्नी अशोक कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है जबकि मामले की तह तक जाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात आशा रानी का बेटा और बहू किसी काम के चलते घर से बाहर गए थे। जबकि वह अपने घर पर पति के साथ मौजूद थी। बुधवार सुबह जब बेटा अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को वहां पर नहीं पाया। जिसके चलते उसने पिता से मां के बारे में पूछा तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते बेटे को अपने ही पिता पर शक हुआ और उसने घर के आसपास अपनी मां को खोजना शुरू कर दिया। इसी बीच घर के आंगन के बिल्कुल साथ सिंचाई के लिए बनी एक हौदी में उसने एक जला हुआ कंकाल देखा। इसके बाद उसने फौरन अपनी बहन और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक महिला के बच्चों के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं। उधर एएसपी संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पंजावर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया है पुलिस इस घटना को लेकर जान शुरू करती है आरोपी से पूछताछ की जा रही है जबकि फॉरेंसिक टीम को भी साइंटिफिक एविडेंस जताने के लिए मौके पर बुलाया गया है।