-
Advertisement
हिमाचल: रात को खाना खाने के बाद सोया व्यक्ति जिंदा जला, जाने कैसे हुआ हादसा
फतेहपुर। जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में एक व्यक्ति जिंदा जल गया (Man burnt alive)। यह व्यक्ति एक झुग्गी में रह रहा था। इसी बीच रात को अचानक झुग्गी में आग लग गई और व्यक्ति इस आग में जिंदा जल गया। यह हादसा पुलिस थाना फतेहपुर (Fatehpur) के तहत पड़ी चौकी रे के तहत आती लुठियाल पंचायत से सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:आग से मकान व गोशाला जली, गायऔर बछड़ा भी आए चपेट में
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत लुठियाल के गांव लुठियाल में एक अधेड़ व्यक्ति खेतों में झुग्गी (Slum ) बनाकर रहता था। वह रात को भी वहीं पर सोता था। बीती रात को उसने अपनी झुग्गी में आग जला रखी थी। लकड़ी जलाकर खाना बनाया और खाना खाने के बाद वह सो गया। इसी बीच अचानक झुग्गी में आग लग गई और व्यक्ति उस आग में जिंदा जल गया। मृतक व्यक्ति की पहचान हरबंस लाल करीब 58 वर्षीय पुत्र उधो राम निवासी लुठियाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झुग्गी में आग लगी देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया, व्यक्ति जिंदा जल कर मौत हो चुकी थी। जांच अधिकारी गोबिंद सिंह ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।