-
Advertisement
हिमाचल: ससुराल आए व्यक्ति की गाड़ी खाई में गिरी, दर्दनाक मौत
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कार से अपने परिवार को उतारा और गाड़ी को मोड़ने लगा। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक (Car Driver) की मौत हो गई। हादसा मंडी जिला पुलिस के तहत निहरी पुलिस चौकी के निर्धारित क्षेत्र कमाद क्षेत्र से सामने आया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पहाड़ी से मौत बन गिरा पत्थर, बकरियां चराने गए बुजुर्ग की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 67 वर्षीय गीता राम पुत्र हेमराज निवासी शिमला अपने ससुराल कमांद क्षेत्र आया था। व्यक्ति ने परिवार के सदस्यों को गाड़ी से उतारा और वह अगले मोड़ पर गाड़ी को मोड़ने चला गया, लेकिन उसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उसे खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) के लिए भेजा, लेकिन रास्ते पर ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, सूचना मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कमाद क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।