-
Advertisement

हिमाचलः गहरी खाई में गिरी पिकअप एक की मौत, तीन घायल
Last Updated on January 17, 2022 by admin
नाहन। सिरमौर (Sirmour) जिला में एक पिकअप हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुए है। हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार कनूथ गांव के समीप पिकअप एक तीखे मोड़ पर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से सराहां सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। घटना आज शाम करीब 5:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक सराहां से सामान लेकर पिकअप बागथन रोड पर जा रही थी। इसी बीच सामान गाड़ी से खाली करने के बाद जब पिकअप वापस आ रही थी, तो कनूथ गांव के पास एक तीखे मोड़ पर यह पिकअप सड़क से बाहर चली गई, जहां से गहरी खाई में करीब 300 फुट जा गिरी।
यह भी पढ़ें: चंबा के बाद मंडी में भी दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, तीन घायल
ग्रामीणों को पिकअप के गिरने की जैसे ही आवाज सुनी, वैसे ही बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर, देशराज ठाकुर, विजयपाल व सुभाष समेत अन्य लोग मौका स्थल पर पहुंचे। यहां से मृतक व घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया। बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर ने बताया कि एक नेपाली मूल का व्यक्ति मौका स्थल पर ही मृत हो गया था, जबकि बाकी तीन घायलों को 108 के माध्यम से सराहां ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल हादसा (Accident) कैसा हुआए इसको लेकर जांच चल रही है। उधर, पूछे जाने पर पच्छाद थाना के एसएचओ (SHO) सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 घायल हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page