-
Advertisement
हिमाचल: पहाड़ी पर घास काटते व्यक्ति पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर गई जान
धीरा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में आसमानी बिजली (Sky lightning ) गिरने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी बाल बाल बच गई है। मामला उपमंडल धीरा की ग्राम पंचायत घराना के गांव अलसा में सामने आया है। बताया जा रहा है कि गत शाम आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अलसा गांव का देशराज (53) पुत्र चूहड़ू राम देर शाम अपनी पत्नी के साथ घर के साथ लगती एक पहाड़ी पर पशुचारा काट रहा था। अचानक मौसम खराब होने पर जोरदार गर्जना के साथ आसमानी बिजली उसके ऊपर गिरीए जिससे देशराज की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि पत्नी इस घटना में बाल.बाल बच गई।
यह भी पढ़ें:Road Accident In Himachal: शादी से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, एक की मौत
देशराज की पत्नी रंजना देवी ने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद हलका पटवारी, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हलका पटवारी ने प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की। पुलिस चौकी धीरा के प्रभारी अतिरिक्त उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत दी गई है और पटवारी को घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…