- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर धमकाने और आत्महत्या करने के लिए उकसाने का शक जाहिर किया है।
जानकारी के अनुसार, युवक ड्राइवरी का काम करता थी और पिछले करीब आठ महीने से वह अपने घर नहीं गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि गेस्ट हाउस से किसी का फोन आया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद युवक के भाई, पंचायत उपप्रधान और अन्य ग्रामीण गेस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि गेस्ट हाउस के कमरे में युवक फंदे से लटका हुआ था। मृतक के भाई ने बताया की गेस्ट हाउस के कमरे से उन्हें एक डायरी और बाकी कुछ सामान भी मिला है। उसने बताया कि डायरी में किसी व्यक्ति द्वारा उसके भाई को डराने-धमाकने की बात लिखी गई है। मृतक के परिवार ने डायरी के अनुसार जांच करने और उसके भाई को धमकाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है औ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -