-
Advertisement
Big Breaking: हिमाचल के युवक की Saudi Arabia में Corona संक्रमण से मौत, पांच रोज से था लपेटे में
सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के एक युवक की सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दमन में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से मौत हो गई। युवक पिछले 8 वर्षों से सऊदी अरब के दमन (Daman) में प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और पिछले पांच दिनों से करोना संक्रमण की चपेट में आया था और वहां के सेंट्रल अस्पताल में वेंटिलेटर पर उपचाराधीन था। वहीं पर आज सुबह उसकी मौत हो गई । उपमंडल के स्मैला पंचायत के पारगी गांव निवासी डेढ़ साल पहले अपने घर आया था। उसकी पिछले चार दिनों से परिजनों के साथ फोन पर बात नहीं हो रही थी। इसके चलते परिजनों ने समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा को इस बारे में सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking – सोलन में दो नए कोरोना के मामले, 413 पहुंचा कुल आंकड़ा
चंद्र मोहन शर्मा ने दूतावास और अपने होटल में कार्यरत स्टाफ को सेंट्रल अस्पताल में भेजा तो उनके मैनेजर अहमद मजदूरी दमाम ने बताया कि आज सुबह युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। सऊदी अरब के सेंट्रल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर अहमद ने युवक की कोरोना संक्रमण से मौत होने की पुष्टि की है। एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि उन्हें मृतक के परिवार की और से सूचना मिली है इसके बारे में अधिकारिक पुष्टि की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group