-
Advertisement

Chamba: बालू पुल से रावी नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग, कोई सुराग नहीं
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के बालू पुल (Balu Bridge) से एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी है। मामला देर रात का है और व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं (No Trace) है। आधी रात तक व्यक्ति के परिजन और पुलिस ने टीम (Police Team) ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। व्यक्ति की पहचान, विवेक कुमार पुत्र प्रेम लाल गांव करेल पांगी के रूप में हुई है।
मंगलवार सुबह फिर से राफ्टिंग के जरिए लापता विवेक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान (Search Operation) शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि लापता विवेक कुमार सरकारी नौकरी करता था। वहीं, SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि रावी नदी में कूदने वाले व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं लगा है, सर्च ऑपरेशन जारी है।