-
Advertisement
पांचवीं पास शख्स ने बनाया एयरक्राफ्ट, कार के इंजन का किया इस्तेमाल
हमारे देश में हुनर की कमी नहीं है और ये भी हर कोई जानता है कि भारतीयों जैसा जुगाड़ भी कोई नहीं कर सकता है। हाल ही में ऐसे ही जुगाड़ का मामला राजस्थान (Rajasthan) से सामने आया है। यहां चूरू जिले के एक 25 साल के शख्स ने कार के इंजन से एयरक्राफ्ट (Aircraft) तैयार किया है।
ये भी पढ़ें-मां ने बेटे को साइकिल पर बिठाने के लिए किया शानदार जुगाड़, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, चूरू जिला के दस्सुसर गांव में बजरंग कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग की एक छोटी से दुकान चलाते हैं। बजरंग केवल पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। उनके पिता खेती और मिस्त्री का काम करते हैं। बजरंग ने इस एयरक्राफ्ट का निर्माण कार्य साल 2015 में शुरू किया था, जो कि अब बनकर पूरा हुआ है। यानी उनको ये एयरक्राफ्ट बनाने में आठ साल का समय लगा। इस एयरक्राफ्ट को बनाने से पहले उन्होंने एक ड्रोन भी बनाया था। फिलहाल, बजरंग को एयरक्राफ्ट उड़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अनुमति का इंतजार है।
बजरंग बताते हैं कि उन्होंने दुकान से होने वाली ज्यादातर कमाई को एयरक्राफ्ट बनाने में खर्च कर दिया है। हालांकि, इसमें कुछ लोगों ने भी उनकी मदद की। उन्होंने इस एयरक्राफ्ट को बनाने में 15 लाख रुपए खर्च किया है। बजरंग ने बताया कि उन्होंने इस एयरक्राफ्ट में मारुति की वैगनआर कार (Wagon R Car) का इंजन लगाया है। इस एयरक्राफ्ट का फ्यूल टैंक 45 लीटर का है और इसमें जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है। उनका दावा है कि उनका ये विमान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से साढ़े पांच सौ फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।