-
Advertisement
Murder: शिमला में तेजधार हथियार से व्यक्ति की हत्या; आरोपी फरार
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के रोहडू में आपसी झगड़े में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। तेजधार हथियार से हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दिला राम ग्राम अस्तानी (थाना रोहडू) के बगीचे में कमल नामक व्यक्ति उम्र 35/36 साल, काम करता था। बीती शाम कमल की बगीचे में काम कर रहे अन्य व्यक्ति के साथ लड़ाई हो गई। इस खूनी लड़ाई में नेपाली व्यक्ति ने कमल पर तेजधार हथियार से हमला किया, जिससे कमल की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
बता दें कि आरोपी और मृतक दोनों ही नेपाली मूल के हैं। मृतक कमल उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। DSP रोहडू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम मौके पर मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस थाना में सूचना पहुंचते ही पुलिस ने भी नाकेबंदी कर दी है। 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
-लेखराज धरटा
यह भी पढ़ेंः खेतों में बंदर भगाने गई थी नानी -दोहती, करंट लगने से गई जान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags