-
Advertisement
शादी के लिए लड़के ने किया ऐसा काम, दुनियाभर में हो रही चर्चा
आजकल दुनियाभर में लोग ज्यादातर लव मैरिज कर रहे हैं। जबकि, अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें अरेंज मैरिज के लिए कहा जाता है। इंग्लैंड (England) के एक युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसकी अब दुनिया भर में चर्चा हो रही है। इस युवक ने अरेंज मैरिज से बचने के लिए शहर भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा दिए।
यह भी पढ़ें-इस बिजनेस में सरकार देगी 85% सब्सिडी, 5 लाख तक की होगी कमाई
युवक ने होर्डिंग (Hoardings) में लिखवाया प्लीज मुझे अरेंज मैरिज से बचाएं। दरअसल, युवक ने शादी करने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला है। यह एक तरह का शादी के लिए विज्ञापन है। युवक ने सीधा होर्डिंग पर अपनी शादी का विज्ञापन छपवा दिया और यूके के बर्मिंघम शहर में कई जगहों पर टंगवा दिया। इन होर्डिंग की ऊंचाई 20 फीट है। युवक ने होर्डिंग्स पर अपनी तस्वीर लगाई है और साथ ही अच्छी लड़की की तलाश से जुड़ा एक मैसेज लिखा है।
लंदन का रहना वाला है युवक
युवक का नाम मोहम्मद मलिक (29) है। मोहम्मद मलिक लंदन (London) के रहने वाला है और वे बर्मिंघम (Birmingham) को अपना दूसरा घर मानता है। वे पेशे से इनोवेशन कंसल्टेंट और उद्यमी हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी शादी के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है और इसमें उसने अपनी सारी डिटेल्स लिखी हैं। इस वेबसाइट Findmailkawife.com के जरिए सिंगल लड़कियां उससे संपर्क कर सकती हैं।