-
Advertisement
कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटक अगले वर्ष से नहीं आएंगे मंडी, होने वाला है कुछ ऐसा
मंडी। अप्रैल 2024 तक मंडी शहर बाईपास(Mandi city bypass) हो जाएगा। कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) की तरफ जाने वाले पर्यटक फिर मंडी का रूख नहीं किया करेंगे। शहर से पहले ही टनलों के माध्यम से होकर आगे निकल जाया करेंगे। बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali Four Lane Project) के तहत मंडी शहर को बाईपास करने के लिए चार टनलों का निर्माण किया जा रहा है। यह टनलें लगभग बनकर तैयार हो चुकी हैं और अब इनमें अंतिम दौर का कार्य चला हुआ है। केएमसी कंपनी को इस कार्य को फरवरी 2024 तक पूरा करने के निर्देश एनएचएआई ने दे दिए हैं लेकिन केएमसी कंपनी ने दो महीनों का अतिरिक्त समय मांगते हुए इस कार्य को अप्रैल 2024 तक पूरा करने की बात कही है। बता दें कि मंडी शहर के साथ लगते मलोरी के पास से यह टनलें बनाई जा रही हैं जो बिंद्रावणी के पास निकलती हैं। इन चार टनलों की लंबाई 3600 मीटर है।
कंपनी के ढीले रवैये के कारण इस कार्य में देरी
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी(NHAI project director Varun Chari) ने बताया कि केएमसी कंपनी के ढीले रवैये के कारण इस कार्य में देरी हुई है। अब कंपनी को इस कार्य को फरवरी 2024 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन कंपनी ने दो महीनों का अतिरिक्त समय मांगा है। अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और अब टनल के अंदर बनने वाली सड़क और लाईटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
जून 2024 से पहले सुंदरनगर भी बाईपास
वहीं, सुंदरनगर शहर को भी जून 2024 से पहले बाईपास कर दिया जाएगा। यहां पर बाईपास का निर्माण कार्य हालांकि देरी से शुरू हुआ लेकिन इस कार्य के जल्दी पूरा होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि सुंदरनगर बाईपास (Sundernagar Bypass)का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चला है और इस कार्य को जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इसे उससे पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।
मंडी और सुंदरनगर में जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में मंडी और सुंदरनगर (Mandi and Sundernagar) की दो प्रमुख ऐसे शहर बचे हैं जहां पर इनके बीच से होकर ही सारा ट्रैफिक (traffic)गुजरता है। इस कारण इन शहरों में भारी जाम लगता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन निकट भविष्य में अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है और लोगों को फोरलेन पर सुगम और आरामदायक सफर का पूरा लाभ मिलने वाला है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel